हरदोई: जिले में पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी लग्जरी गाड़ी से अवैध असलहों की तस्करी किया करते थे. सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक लग्जरी गाड़ी से अवैध असलहों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. जानिए पूरा मामला-
- जिले में पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वालों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया.
- पुलिस को अवैध असलहों की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी.
- अभियान के दौरान पुलिस ने असलहा तस्कर गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपी मुबारक जठलाना का रहने वाला था.
- वहीं उसके साथी नसरुल्लाह और अशफाक असमधा का रहने वाला था.
- पुलिस ने कई निर्मित असलहे और असलहे बनाने के उपकरणों को बरामद किया.
रमापुर के एक बाग में भी हुई छापेमारी-
- चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर जिले के पवनेश और रमापुर गांव के रहने वाले आनंद समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- इनके पास से पुलिस ने 13 निर्मित असलहे बरामद किए.
- जिनमें 315 बोर के आठ तमंचे, एक देसी बंदूक समेत कई अन्य चीज बरामद की.
- वहीं आरोपियों के पास से 10700 रुपये नगद भी बरामद किए.
- पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की है.
- वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि दो जगह से पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वालों को लेकर छापेमारी की जिसमें छह आरोपीयों के गिरफ्ताक कर जेल भेजा जा रहा है.
लग्जरी गाड़ी से अवैध असलहों की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चेकिंग की. चेकिंग में गाड़ी से निर्मित असलहे बरामद हुए और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर छापामारी कर पुलिस ने 13 निर्मित और अर्ध निर्मित असलहों के साथ कई अन्य चीज बपामद की है. वहीं छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-त्रिगुण विशेन, अपर पुलिस अधीक्षक