उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएचसी में दबंगों ने मरीज के साथ की मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार - हरदोई

हरदोई जिले में पुराने विवाद में एक शख्स पर दबंगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमला बोल दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीएचसी में मारपीट.
सीएचसी में मारपीट.

By

Published : Jan 6, 2021, 3:10 AM IST

हरदोई:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आए मरीज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, गांव में हुई मामूली कहासुनी के बाद पीड़ित शिकायत लेकर थाने जा रहा था. आरोप है कि तभी दबंगों ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट और फायरिंग की. डायल 112 पुलिस के साथ वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने पहुंचा. इस दौरान दबंगों ने उस पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. इसके बाद दबंग मौके से फरार हो गए. इस दौरान किसी ने मारपीट का यह पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

चल रहा था पुराना विवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दबंगई का यह मामला कोतवाली मल्लावां इलाके का है. कोतवाली मल्लावां इलाके के मंसूरपुर राघोपुर के रहने वाले मिथिलेश कुमार मिश्रा का गांव के ही प्रकाश चंद्र से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. आज दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद पीड़ित मिथिलेश मिश्रा अपने बेटे के साथ थाने जाने के लिए निकले. रास्ते में प्रकाश चंद्र ने अपने साथियों मूलचंद, कमलेश, रावेंद्र और अपने बेटे श्यामू के साथ उसे रोक लिया.

दबंगों ने की फायरिंग और मारपीट

आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट और फायरिंग की. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर डायल 112 पुलिस के साथ वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां पहुंचा, जहां वह अपना इलाज करा रहा था. तभी प्रकाश चंद्र ने अपने साथियों के साथ अस्पताल परिसर में उस पर हमला बोल दिया और उसे जमकर मारा-पीटा. अस्पताल में दबंगों की पिटाई की यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीओ ने दी जानकारी

इस बारे में सीओ बिलग्राम विशाल यादव ने बताया कि कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में एक ही गांव के रहने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट हुई है. इसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इनके बीच पुराना विवाद चला रहा है. आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर मारपीट की है. इस मामले में पुलिस को सूचना मिलने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details