उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेशी के दौरान अपराधी ने व्यापारी को दी धमकी, कांस्टेबल निलंबित - ऑडियो क्लिप वायरल

यूपी के हरदोई में पेशी पर जाने के दौरान पुलिसकर्मी के फोन से अपराधी द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. अपराधी ने लखनऊ के व्यापारी को फोन करके धमकी दी. व्यापारी की शिकायत के बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जिला कारागार हरदोई
जिला कारागार हरदोई

By

Published : Mar 9, 2021, 12:37 AM IST

हरदोईः जेल में बंद शातिर अपराधी की अपने फोन से बात कराने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिपाही को निलंबित कर दिया है. दरअसल लखनऊ के एक शातिर अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाया गया था. हरदोई जिला कारागार से पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी उसे पेशी पर ले गए थे, जहां एक पुलिसकर्मी के मोबाइल से उसने लखनऊ के एक व्यापारी को धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिपाही को निलंबित करने के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है.

अपराधी का ऑडियो क्लिप वायरल
हरदोई जिला कारागार में बंद शातिर अपराधी अकील पर लखनऊ के व्यापारी के द्वारा पेशी पर जाने के दौरान फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस अभिरक्षा में अपने मोबाइल फोन से बात कराने वाले सिपाही रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. दरअसल, पांच मार्च को हरदोई जिला कारागार में हत्या समेत कई मामलों में बंद लखनऊ के शातिर अपराधी अकील का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह लखनऊ के व्यापारी को मिलने के लिए धमकी दे रहा था.

पेशी के दौरान दी धमकी
ऑडियो में अपराधी ने कहा कि वह पेशी पर आया है और वह जेल से पेशी पर जाने के दौरान ही बात कर रहा है. इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने भी लखनऊ पुलिस को इसी प्रकार का पत्र देकर कहा था कि जेल से पेशी पर आने के दौरान अपराधी ने धमकी दी है. सोशल मीडिया पर जब यह ऑडियो वायरल हुआ तो हरदोई जिला कारागार के जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह यादव ने पूरे मामले में जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पत्र लिखा था.

रिपोर्ट आने पर होगी बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस मामले में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रविन्द्र कुमार को शातिर अपराधी से बात कराने के आरोप के चलते निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव को सौंपी है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःअवैध खनन मामले में उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ का एक शातिर अपराधी जिला कारागार हरदोई में बंद है. उसे पेशी पर जिला कारागार से पुलिस लाइन के आरक्षी लेकर गए थे. एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिपाही के फोन से बात करते हुए शातिर अपराधी ने धमकी दी थी. इस मामले की शिकायत व्यापारी ने की थी. इस पूरे प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अनुराग बसु, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details