हरदोईः जेल में बंद शातिर अपराधी की अपने फोन से बात कराने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिपाही को निलंबित कर दिया है. दरअसल लखनऊ के एक शातिर अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाया गया था. हरदोई जिला कारागार से पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी उसे पेशी पर ले गए थे, जहां एक पुलिसकर्मी के मोबाइल से उसने लखनऊ के एक व्यापारी को धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिपाही को निलंबित करने के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है.
अपराधी का ऑडियो क्लिप वायरल
हरदोई जिला कारागार में बंद शातिर अपराधी अकील पर लखनऊ के व्यापारी के द्वारा पेशी पर जाने के दौरान फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस अभिरक्षा में अपने मोबाइल फोन से बात कराने वाले सिपाही रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. दरअसल, पांच मार्च को हरदोई जिला कारागार में हत्या समेत कई मामलों में बंद लखनऊ के शातिर अपराधी अकील का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह लखनऊ के व्यापारी को मिलने के लिए धमकी दे रहा था.
पेशी के दौरान दी धमकी
ऑडियो में अपराधी ने कहा कि वह पेशी पर आया है और वह जेल से पेशी पर जाने के दौरान ही बात कर रहा है. इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने भी लखनऊ पुलिस को इसी प्रकार का पत्र देकर कहा था कि जेल से पेशी पर आने के दौरान अपराधी ने धमकी दी है. सोशल मीडिया पर जब यह ऑडियो वायरल हुआ तो हरदोई जिला कारागार के जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह यादव ने पूरे मामले में जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पत्र लिखा था.