हरदोईः पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, बदमाश बाइक लूटकर भाग रहे थे. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और 32 हजार रुपये बरामद किया है. वहीं पकड़े गए बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा.
हरदोईः पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार - up news
बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों की सुरसा पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ हरदोई और आसपास के जनपदों में लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश
क्या था पूरा मामलाः
- चेकिंग के दौरान सुरसा पुलिस को कुछ बदमाशों का सेमरा चौराहे की तरफ आने की सूचना मिली.
- महूरा कला गांव के पास बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रुकने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- वहीं दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
- घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पकड़े गये आरोपी के खिलाफ हरदोई पिहानी तथा सीतापुर जनपद में लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हुआ है, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला. घायल बदमाश के खिलाफ हरदोई और आसपास के जनपदों में लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक हरदोई