हरदोईः शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक और उसकी प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक की दो बहनों ने एक रेस्टोरेंट के बाहर उसे और उसकी प्रेमिका को जमकर पीटा. इस दौरान लोग महिलाओं के बीच हो रही हाथापाई का वीडियो बनाते नजर आए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गयी.
कहा जा रहा है कि यह मारपीट शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई. बावन चुंगी का रहने वाला पवन गुप्ता अपनी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था. रेस्टोरेंट में प्रेमिका के साथ खाना खाने की सूचना पवन की बहनों को लग गई. इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में पहुंच गईं. खाना खाने के दौरान ही दोनों उन्हें रेस्टोरेंट से बाहर ले आईं. दोनों कुछ समझ पाते कि उन्होंने उसकी और उसकी प्रेमिका की धुनाई शुरू कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले गई. वीडियो में दिख रहे युवक पर शांति भंग की कार्रवाई की गई. वहीं, तीनों महिलाओं को सख्त चेतावनी देते हुए पुलिस ने छोड़ दिया.