उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मल्लावां में 10 दिन में 22 चोरियां, एसपी ने सस्पेंड किए पांच पुलिसकर्मी - क्राइम न्यूज

हरदोई के मल्लावां में 10 दिन में 22 चोरियां होने से नाराज एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें दो दारोगा व तीन कांस्टेबल शामिल हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 3:54 PM IST

हरदोईः मल्लावां में चोरों ने खाकी को चुनौती दी है. बीते दस दिनों में चोरों ने 22 चोरी की वारदातें अंजाम दे डाली. लगातार चोरियों से परेशान लोगों ने हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लापरवाही बरतने पर एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें दो उपनिरीक्षक व तीन कांस्टेबल शामिल हैं.

मल्लावां कोतवाली के नयागांव चौराहे पर शनिवार को स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने मल्लावां-संडीला मार्ग जाम कर दिया था. मुख्य मार्ग जाम होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. लोगों का कहना था कि बीते दस दिनों में 22 चोरियां हो चुकीं हैं. चोरों के उत्पात से लोग बेहाल हैं. पुलिस असहाय है. चोर एक बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

सूचना पर मौके पर सीओ सत्येंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ जाम को खुलवाने पहुंचे लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी एक न सुनी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दावे पर दावा कर रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. सीओ ने एक सप्ताह के भीतर चोरों को पकड़ने का दावा किया लेकिन उनकी इस बात पर कोई भी बात न बनी. सीओ बिलग्राम के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.

रविवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने कार्रवाई करते हुए दो उपनिरीक्षक व 3 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. जिन पर कार्रवाई हुई उनमें उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, हल्का कांस्टेबल दिनेश कुमार, धर्मेंद्र व सुनील शामिल हैं. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में भीषण टक्कर, 3 की मौत, 18 लोग घायल

Last Updated : Jul 3, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details