हरदोई: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हरदोई जनपद में छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस की रिवाल्वर छीनकर फायरिंग करते हुए भाग रहा था. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
हरदोई एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को थाना पिहानी के मझिला पुल के पास मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रही एक युवती से छेड़छाड़ की गई थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की थी. इसके साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था. लेकिन छेड़छाड़ से परेशान पीड़िता ने घर पहुंचकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने थाना पिहानी के मटियन टोला निवासी अफजाल पुत्र वाजिद के खिलाफ मामला दर्ज कर दोबारा गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.