उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter in Hardoi: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की जान देने की कोशिश, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - Girl molested in Hardoi

हरदोई में युवती से छेड़छाड़ (Girl Molested in Hardoi) करने वाले आरोपी युवक पुलिस वाहन से रिवाल्वर लेकर फायरिंग करते हुए भाग रहा था. जहां पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 7:18 AM IST

एसपी ने बताया.

हरदोई: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हरदोई जनपद में छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस की रिवाल्वर छीनकर फायरिंग करते हुए भाग रहा था. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

हरदोई एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को थाना पिहानी के मझिला पुल के पास मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रही एक युवती से छेड़छाड़ की गई थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की थी. इसके साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था. लेकिन छेड़छाड़ से परेशान पीड़िता ने घर पहुंचकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने थाना पिहानी के मटियन टोला निवासी अफजाल पुत्र वाजिद के खिलाफ मामला दर्ज कर दोबारा गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.

एसपी ने बताया कि आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करने के अदालत में कानूनी कार्रवाई के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान मंगलवार को मझिला पुल पर भैंस के झुंड आने से पुलिस का वाहन रोक दिया गया. इसके बाद आरोपी पुलिस टीम का लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा. वहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और हरदोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी के इलाज के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट के 4 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें- युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details