उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मुठभेड़ में गोली लगने से गो-तस्कर और पुलिसकर्मी घायल, 25 गोवंश बरामद - cow-smuggler injured in police encounter

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक गो-तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक से 25 गोवंशों को बरामद किया है.

मुठभेड़ में गोली लगने से गो-तस्कर और पुलिसकर्मी घायल.

By

Published : Nov 7, 2019, 2:56 PM IST

हरदोई: जिले में अंतर्राज्यीय गो-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक गो-तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से 5 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के ट्रक से धारदार हथियार और 35 गोवंश बरामद किए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी.

क्या है पूरा मामला

  • थाना बघौली इलाके में हरदोई पुलिस और स्वाट टीम को गो-तस्करों के आने की सूचना मिली थी.
  • सूचना पर पुलिस ने बघौली थाना इलाके के उमरापुर गांव के पास संदिग्ध ट्रक की घेराबंदी की.
  • पुलिस ने ट्रक रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें शफीक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
  • गो-तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया.
  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 गो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
  • तस्करों के पास से एक ट्रक, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 6 छुरियां, 2 तमंचे और 35 गोवंश बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन: मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना बघौली इलाके में गो तस्करों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details