उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नाले में गिरी गाय, युवकों ने बाहर निकाल कराया इलाज

हरदोई जिला अस्पताल के पास नाले में एक गाय गिर गई. गाय दो दिन तक नाले में पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर नाले में गिरी गाय पर पड़ी. युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिलकर गाय को बाहर निकाला.

etv bharat
दो दिन तक नाले में पड़ी रही गाय.

By

Published : Dec 21, 2019, 9:21 AM IST

हरदोई: जिले में जिला अस्पताल के पास एक गाय नाले में गिर गई. गाय दो दिन तक नाले में पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर गाय पर पड़ी. उन्होंने गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी.

दो दिन तक नाले में पड़ी रही गाय.
युवकों ने की चारे और आग की व्यवस्था
गाय के इलाज के लिए किसी चिकित्सक के न पहुंचने पर युवकों ने मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला. साथ ही गाय के लिए चारा और पानी का प्रबंध के साथ ठंड से बचाने के लिए आग की व्यवस्था की. इस बारे में प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की लापरवाही से साफ इनकार किया है. प्रशासन का दावा है कि सूचना के बाद इलाज के लिए पशु चिकित्सक और गो सेवक की मदद ली गई. फिलहाल गाय की हालत पहले से बेहतर है.


इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के बाहर एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी है, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की है. उन्होंने बताया है कि स्थानीय पशु चिकित्सक वहां पर गए थे और उन्होंने एक एनजीओ की मदद ली है और उसकी मदद से गाय का इलाज कराया है. फिलहाल अब गाय की हालत पहले से ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details