हरदोईःकोतवाली पिहानी क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने लाठी-डंडों से युवक की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया. परिजनों ने मरणासन्न हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल, कोतवाली पिहानी इलाके के कुल्लही गांव के रहने वाले मृतक सतीश (40) का चचेरे भाई अजय पाल के साथ खेत को लेकर विवाद था. सतीश के पिता चंद्रपाल के मुताबिक सतीश ने अजय पाल से अपनी चार बीघा जमीन के बंटवारे के लिए कहा था, जिसके बाद अजय पाल आग बबूला हो गया और पत्नी-बेटी के साथ मिलकर चंद्रपाल के बेटे सतीश के बेटे को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की डायल 100 को सूचना दी और 108 एंबुलेंस से लेकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.