उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: परिवार के विरोध करने पर प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर दी जान - प्रेमी युगल समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रेमी युगल ने परिवार के विरोध करने पर एक साथ जहर खाकर जान दे दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगल आपस में रिश्तेदार भी थे.

प्रेमी जोड़े ने दी जान
प्रेमी जोड़े ने एक साथ जहर खा कर दी जान.

By

Published : Mar 15, 2020, 3:55 AM IST

हरदोई: जिले में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी. प्रेमी युगल गंभीर अवस्था में गांव के एक बाग में पड़े पाए गए. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके बाद दोनों परिवारों के परिजन गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद दोनों मृतकों के शव को परिजन बिना किसी को बताए वापस लिए चले गए.

प्रेमी जोड़े ने एक साथ जहर खा कर दी जान.


प्रेमी जोड़े ने एक साथ जहर खाकर दी जान
मृतक युवक अपने मामा के साथ रहता था, जबकि लड़की मामा के एक चचेरी बहन की बेटी है. जानकारी के मुताबिक दोनों के आपस में रिश्तों के बाद शुक्रवार को युवक को उसके परिवार गांव वापस ले गए थे लेकिन वह गांव वापस न जाकर युवती के गांव आ गया. जहां दोनों ने एक साथ मरने का फैसला करते हुए एक साथ जहर खाकर जान दे दी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, महराजगंज में नई एडवायजरी जारी

थाना सांडी इलाके में एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में एक खेत में पड़े पाए गए थे. दोनों के उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजन बिना बताए शवों को अपने साथ ले गए और उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया है. इस मामले में इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details