हरदोई: जिले में प्रेमी युगल की पिटाई का मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने प्रेमी युगल को पकड़कर पहले पिटाई की और बाद में उठक-बैठक लगवाकर मुर्गा भी बना दिया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रेमी युगल को अपने साथ कोतवाली ले गई. वहीं युवकों ने पिटाई और मुर्गा बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
हरदोई: पार्क में प्रेमी जोड़े को मिलना पड़ा भारी, बनाया मुर्गा, देखें VIDEO - प्रेमी युगल की पिटाई
हरदोई जिले में कंपनी गार्डन पार्क में घूमना एक प्रेमी युगल को भारी पड़ गया. पार्क में मौजूद कुछ शरारती तत्व ने पहले तो प्रेमी युगल की पिटाई की और बाद में प्रेमी को उठक-बैठक लगवाकर मुर्गा भी बना दिया. इस दौरान युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल मामला हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी गार्डन पार्क का है, जहां एक प्रेमी युगल पार्क में घूमने के आए थे. इस दौरान कुछ युवकों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ी तो युवकों का कहर दोनों पर टूट पड़ा. युवकों ने पहले तो प्रेमी जोड़े की पिटाई की और बाद में प्रेमी युवक को उठक-बैठक लगवाई साथ ही मुर्गा भी बना दिया. यही नहीं हद तो जब शरारतीतत्व के युवकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को अपने साथ कोतवाली ले गई. पुलिस ने प्रेमी युगल के माता-पिता को बुलाकर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया. मामले को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रेमी युगल के साथ कुछ शरारतीतत्व के युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. एसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रेमी युगल को अपने गिरफ्त में लिया और बाद में दोनों के माता-पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया. एसपी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.