हरदोई बार एसोसिएशन चुनाव में नहीं हुआ कोरोना नियमों का पालन - बार एसोसिएशन चुनाव में नहीं हुआ कोरोना नियमों का पालन
हरदोई जिले में बार एसोसिएशन के चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के उपाए नहीं किए गए थे और न ही अधिवक्ताओं ने मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
हरदोई: जिले में बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कोरोना नियमों को ताक पर रखकर मतदान किया. चुनाव में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया गया. चुनाव जीतने व अपने चहेतों को जिताने की होड़ में अधिवक्ता मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. हालांकि चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ और अधिवक्ताओं ने बढ़- चढ़कर मतदान किया.
सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक चले चुनाव में अधिवक्ताओं ने जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई. बार एसोसिएशन में करीब 62 पदों के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन किया था, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री व महामंत्री आदि पद शामिल थे. 62 प्रत्याशियों में से 22 ही जीत पाए. गुरुवार को मतदान के बाद शुक्रवार को देर शाम तक मतगणना पूरी होगी. सुरक्षा के इंतजाम के बीच चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया.