हरदोई : प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील का खाना बनाते समय अचानक कुकर फटने से दो रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
हरदोई : प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील बनाते समय फटा कुकर, दो रसोइया घायल - primary school
हरदोई के प्राथमिक विद्यालय पठकाना में मंगलवार को मिड-डे मील का खाना बनाते समय कुकर फट गया. जिसके कारण खाना बना रही दो रसोइया गंभीर रुप से झुलस गईं. फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मामला कस्बा शाहाबाद इलाके के प्राथमिक विद्यालय पठकाना का है, जहां विद्यालय में तैनात रसोइया माया देवी और आशा देवी बच्चों के लिए कुकर पर खाना बना रही थी. तभी अचानक तेज धमाके के साथ कुकर फट गया, जिससे मौके पर मौजूद दोनों रसोइया गंभीर रूप से झुलस गईं.
इस घटना से विद्यालय में हड़कंप मच गया. मौजूद शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन का कहना है कि मिड-डे मील का भोजन बनाते समय यह हादसा हुआ है. दोनों महिला रसोइयाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.