हरदोई: जिले में पैगंबर और डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लोगों में खासी नाराजगी है. इसको लेकर शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
हरदोई: फेसबुक पर पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई की मांग - हरदोई पुलिस
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में फेसबुक पर पैगंबर साहब और भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. वहीं इस पर नाराज युवकों ने अपर पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी.
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी-
- धार्मिक और महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी का यह मामला कोतवाली पिहानी क्षेत्र का है.
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे युवकों ने इस मामले की शिकायत की है.
- आरोप है कि पिहानी के रहने वाले विवेक गुप्ता नाम के एक शख्स ने अपनी फेसबुक वाल अभद्र टिप्पणी की है.
- मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद साहब और डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ यह अभद्र टिप्पणी की गई है.
- लोगों की मांग है कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों पर लगाम लगाई जाए.
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की गई है. इस मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, हरदोई