उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः समाज कल्याण विभाग के ठेकेदार से 14 लाख की ठगी - hardoi samachar

हरदोई के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पर विभाग के एक ठेकेदार ने गंभीर आरोप लगाया है. ठेकेदार का आरोप है कि अधिकारी ने उसके पार्टनर को 14 लाख रुपये दिलाकर ठगी कराया है. ठेकेदार ने आईजीआरएस के तहत शिकायत की है. जिसकी जांच शहर कोतवाली पुलिस करेगी.

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पर 14 लाख की ठगी का आरोप

By

Published : Aug 3, 2019, 10:45 AM IST

हरदोईः समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पर विभाग के एक ठेकेदार ने अपने पार्टनर को 14 लाख रुपये दिलाकर ठगी कराने आरोप लगाया है. ठेकेदार का कहना है कि उसने अधिकारी के कहने पर ही उनके पार्टनर को पैसे दिए और अब दोनों लोग पैसे नहीं दे रहे हैं. वहीं इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार का कहना है कि ठेकेदार के सारे आरोप गलत है. उसके द्वारा किये गए टेंडर के भुगतान के लिए उन पर दबाव बना रहा है.

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पर 14 लाख की ठगी का आरोप.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले के समाज कल्याण अधिकारी पर उन्हीं के विभाग में काम करने वाले ठेकेदार ने अपने पार्टनर के माध्यम से 14 लाख रुपये ठगने आरोप लगाया है.
  • पिछले वर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सम्पन्न कराने वाली फर्म के ठेकेदार ने जिलाधिकारी से शिकायत की है.
  • शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसको ठेका मिला था.
  • इसी दौरान समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार और उसके बीच मधुर संबंध हो गए
  • जिसमें उसको सरकार द्वारा निर्धारित वस्तुयें देने के एवज में 16 लाख के लगभग रुपये सरकार द्वारा दिये गए थे
  • आरोप है कि हर्ष मवार ने अपनी जरूरत को बताते हुए अपने जिले के साथी अनिल सिंह के खाते में 6 लाख रुपये व भोला मिश्रा के खाते में 8 लाख रुपये उधार के नाम पर डलवा लिए.
  • ठेकेदार का कहना है कि उसके पास हर्षमवार से बातचीत की काल रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं.
  • मामले में जांच हरदोई शहर कोतवाल को दी गयी है.

ठेकेदार के सारे आरोप गलत है उसके द्वारा किये गए टेंडर के भुगतान के लिए उन पर नाजायज दबाव बना रहा है.

-हर्ष मवार,समाज कल्याण अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details