हरदोई:जिले में आज कलेक्ट्रेट परिसर में तब हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की तादाद में ठेकेदारों ने मुख्यालय का घेराव कर नारेबाज़ी करना शुरू कर दिया. मामला वाराणसी में एक ठेकेदार द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध मे है. जिले के लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि उनके सहयोगी ठेकेदार ने प्रताड़ित होकर आत्महत्या की. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग ठेकेदारों ने की है. आरोप है की ये मामला घूसखोरी और कमीशनबाज़ी से जुड़ा हुआ है.
हरदोई: संगठन के लोगों की मांग, बनारस में ठेकेदार की आत्महत्या की हो सीबीआई जांच
उत्तर प्रदेश के हरदोई मे लोक निर्माण विभाग के सैकड़ों ठेकेदारों ने मुख्यालय का घेराव कर नारेबाजी की और धरना-प्रदर्शन किया, उनका यह प्रदर्शन वाराणसी में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की आत्महत्या के संबध मे था.
ठेकेदारों ने किया मुख्यालय का घेराव
इसे भी पढ़े:-पूर्व एमएलसी और पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप, पीड़ित परिवार ने लगाई बचाव की गुहार
किया मुख्यालय का घेराव
- जिला मुख्यालय पर गुरूवार को सैकड़ो लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने घेराव कर सरकार के विरोध मे नारेबाजी की.
- आरोप लगाया कि वाराणसी में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने आत्महत्या मुख्य अभियंता कार्यालय में हुए उत्पीड़न के चलते की है.
- जिसके विरोध मे गुरूवार को सभी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने हरदोई कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया.
घुसखोरी का है पूरा मामला
- संगठन के अध्यक्ष हरिगोविंग सेठी ने बताया कि ये पूरा मामला घूसखोरी और भ्रष्टाचार से आहत होकर की गई आत्महत्या का है.
- इसकी प्रमुखता से जांच की जाए व इसकी कमान सीबीआई के हाथों में सौंपी जाए.
- साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
- कहा कि इसी को लेकर आज हम सभी ने अपने साथी को न्याय दिलवाने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है.