उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में कांट्रैक्ट किलर ढेर, दारोगा हुआ घायल - पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रही है. अभियान के तहत हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को मार गिराया है.

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में कांट्रैक्ट किलर ढेर.

By

Published : Oct 21, 2019, 6:37 AM IST

हरदोई: जिले में रविवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदायूं जिले के कांट्रैक्ट किलिंग करने वाले एक शातिर अपराधी को मार गिराया. इस दौरान एक सब-इंस्पेक्टर भी बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया. मृतक अपराधी ने 3 साल पहले एक ब्लॉक प्रमुख की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मामले के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
शातिर अपराधी अखिलेश यादव हत्या में गवाहों का धमकाने और ब्लॉक प्रमुख के परिवार वालों से धन उगाही करने के लिए हरदोई पहुंचा था. उसके सुरसा थाना इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरसा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने तुंदवल गांव के पास घेराबंदी करके उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा.

इसे भी पढ़ें- एकदिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, करेंगे समीक्षा बैठक

कांट्रैक्ट किलिंग की वारदात को अंजाम देता था आरोपी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया. इस मुठभेड़ में बदमाश की तरफ से की गई फायरिंग में सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह सिसोदिया को गोली लग गई. दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद शातिर अपराधी की मौत हो गई. बदायूं जिले का रहने वाला मृतक बदमाश अखिलेश यादव कांट्रैक्ट किलिंग की वारदात को अंजाम देता था. अखिलेश यादव पर हत्या की वारदातों के 10 मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- पीएम की कलाकारों से अपील - बापू के आदर्शों को दुनियाभर में प्रसारित करें

सुरसा थाना इलाके में बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी थी, जिसकी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. बदमाश की गोली से एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है. मृतक बदमाश एक कांट्रैक्ट किलर था, जिसने एक नेता की हत्या रुपये लेकर की थी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details