हरदोई: पिता द्वारा बेटी की हत्या कर कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने जाने मामले में लापरवाही बरतने वाले सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, हत्या करने के बाद पिता जब बेटी की कटी हुई गर्दन को लेकर थाने जा रहा था, उस समय रास्ते में उसे सिपाही राहुल मिला. पूछताछ के बाद सिपाही बालों से पकड़कर कटे हुए सिर को थाने ले गया था. इस मामले में सिपाही की संवेदनहीनता का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस मामले में संवेदनहीनता दिखाने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह. ये भी पढ़ेंःप्रेम-प्रसंग के शक में बेटी को फरसे से काटा, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने
पिता ने की थी बेटी की हत्या
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह वारदात मझिला थाना क्षेत्र के पाण्डेय तारा गांव की है. गांव निवासी सर्वेश कुमार की बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि किशोरी का अपने ही परिवार के चचेरे भाई आदेश से प्रेम-प्रसंग था. किशोरी के पिता ने दोनों को एक साथ दो दिन पूर्व देख लिया था. इसके बाद से वह नाराज चल रहा था.
बाल पकड़कर कटा हुआ सिर थाने ले जाने के मामले में सिपाही सस्पेंड दोनों को मारने की बनाई थी योजना
बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज पिता सर्वेश ने बेटी और आदेश दोनों की हत्या करने की योजना बनाई थी. बुधवार को घर में बेटी को अकेला पाकर सर्वेश ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और धारदार फरसे से गला काट कर बेटी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता बेटी के कटे हुए सिर को लेकर थाने की ओर पैदल ही चल पड़ा.
एसपी पहुंचे थे मौके पर
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर रास्ते में ही पुलिस ने आरोपी पिता को बेटी के कटे हुए सिर के साथ हिरासत में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी आरोपी के घर पहुंच गए थे.
संवेदनहीनता के कारण नपा सिपाही
इस मामले में एक सिपाही की लापरवाही भी उजागर हुई है. मझिला थाने में तैनात सिपाही राहुल ने आरोपी सर्वेश को रास्ते में रोककर उससे पूछताछ की थी. हिरासत में लेने के बाद राहुल कटे हुए सिर के बाल पकड़कर थाने तक ले लिया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इसका संज्ञान लिया और सिपाही राहुल कुमार को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
प्रेमी मिल जाता तो आरोपी उसकी भी ले लेता जान
बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले सर्वेश के सिर पर खून सवार था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब पुलिस ने सर्वेश को रास्ते में रोका और उससे पूछताछ की तो उसने पुलिसकर्मियों को बताया था कि उसने अपनी बेटी को उसी के गांव के आदेश के साथ देख लिया था. इसके बाद वह दोनों की तलाश में जुटा था. उसने 2 दिनों से कुछ खाया पिया नहीं था. आदेश उसको मिल जाता तो वह उसकी भी हत्या कर देता, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी.
वारदात से फैली सनसनी
इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. इस मामले में बेरहम बाप को हिरासत में लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है. इस हत्याकांड को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है.
थाना मझिला के पांडेतारा गांव में सर्वेश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसका कटा सिर लेकर थाने जा रहा था. रास्ते में मझिला थाने के सिपाही ने उसे रोक लिया था. इसके बाद सिपाही लड़की का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर थाने गया था. यह मानवता के खिलाफ था. इस मामले का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी