उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में सिपाही की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित - hardoi latest news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीन विवाद का मामला सुलझाने को लेकर एक सिपाही ने पीड़ित पक्ष से पांच हजार रुपये ले लिए. रुपये के लेन-देन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.

hardoi news
हरदोई में रिश्वतखोर सिपाही को एसपी ने किया निलंबित.

By

Published : Sep 29, 2020, 5:14 PM IST

हरदोई: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक सिपाही ने पीड़ित पक्ष से ही पांच हजार रुपये रिश्वत के तौर पर ले लिए. इस दौरान किसी ने रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हरदोई में रिश्वतखोर सिपाही को एसपी ने किया निलंबित.

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है. इस मामले में स्थानीय थाने में रिश्वतखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पुलिसकर्मी की रिश्वतखोरी का यह मामला जिले के थाना सुरसा का है, जहां पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता से थाना परिसर में ही रिश्वत ले ली. दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित कमरौली निवासी रामसेवक का जमीन को लेकर अपने परिवारीजनों से विवाद था. पीड़ित रामसेवक ने स्थानीय थाना और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद हल्का सिपाही प्रदीप कुमार को मामले की जांच सौंपी गई.

प्रदीप कुमार ने पीड़ित रामसेवक से ही रुपये की मांग की और उसे धमका कर पांच हजार रुपये कागज में लपेट कर ले लिए. इस दौरान सिपाही की रिश्वतखोरी का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिश्वतखोरी के इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है. रामसेवक की तहरीर पर थाना सुरसा में सिपाही प्रदीप कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सिपाही प्रदीप कुमार ने रिश्वत ली है. आरोपी सिपाही प्रदीप को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ थाना सुरसा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवीई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details