हरदोई:थाना कोतवाली देहात इलाके में रेल पटरी के किनारे एसडीएम सदर के अर्दली राजेश कुमार का शव पड़ा मिला. राजेश कुमार शनिवार रात घर से टहलने के लिए निकले थे और अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजन रविवार को कोतवाली शहर पहुंचे और उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई. अर्दली की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार को एक शख्स का शव रेल पटरी के किनारे पड़ा होने की सूचना मिली थी. मृतक की शिनाख्त राजेश कुमार के रूप में हुई. इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें:हरदोई में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट की फिर से हुई शुरुआत
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच