उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेसियों ने सरकार पर बोला हमला - protest on increasing onion prices

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को प्याज गिफ्ट किया.

प्याज की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन.

By

Published : Sep 26, 2019, 8:07 PM IST

हरदोई:प्याज की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों को लेकर अब राजनीतिक दल सरकार को घेरने के लिए प्रदर्शन करने लगे हैं. दरअसल प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही है. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. हरदोई में आज प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला प्रशासन को प्याज गिफ्ट किया. साथ ही प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

प्याज की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन.
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्याज की माला गले में डालकर प्रदर्शन किया.
  • बीते कई दिनों से प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
  • ऐसे में प्याज आम लोगों की थाली से गायब हो चुका है और प्याज की कीमत आसमान छू रही है.
  • कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को प्याज गिफ्ट किया.
  • कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन से मांग की कि स्टॉल लगाकर प्याज बिकवाया जाए.

ये भी पढ़ें-हरदोई: पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ

रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाला प्याज का मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है. 80 और 90 रुपये में प्याज बिक रहा है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बिचौलियों ने प्याज स्टोर कर रखा है. ऐसे में सरकार को इस पर सख्ती से कदम उठाना चाहिए और स्टॉल लगाकर प्याज बिकवाना चाहिए ताकि गरीबों की पहुंच में भी प्याज बना रहे.
-राजीव सिंह लोध, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details