उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवा दल के प्रवक्ता ने राम मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी, दर्ज होगा केस - राम मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी

हरदोई में कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रवक्ता ने राम मंदिर को लेकर ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के बाद कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद जिला प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया.

congress seva dal spokesperson made indecent remarks on ram temple
हरदोई में राम मंदिर को लेकर ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी.

By

Published : Feb 27, 2021, 7:32 PM IST

हरदोई : कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रवक्ता राजाराम ने ट्विटर पर राम मंदिर निर्माण को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसका जमकर विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर सेवादल प्रवक्ता की टिप्पणी के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने सेवा दल के जिला प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के के आदेश दिए हैं.

पुलिस अफसरों का दावा है किराम मंदिर निर्माण को लेकर की गई अभद्र टिप्पणीके मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

मुकदमा दर्ज करने के दिए गए निर्देश
राम मंदिर निर्माण को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर राजाराम के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. इस मामले में कोतवाली शहर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने और कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

'आरोपी को भेजा जाएगा जेल'
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है. इसका पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस मामले में स्थानीय कोतवाली शहर पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कराकर विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details