उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बढ़ती दुष्कर्म और हत्या की वारदातों पर कांग्रेस का सत्याग्रह

उत्तर प्रदेश के हरदोई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदातों को लेकर सत्याग्रह किया. वहीं कांग्रेस ने कहा कि महिला उत्पीड़न को रोकने में भाजपा पूरी तरह से विफल हो चुकी है. ऐसे में सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

etv bharat
दुष्कर्म और हत्या की वारदातों पर कांग्रेस का सत्याग्रह.

By

Published : Dec 1, 2019, 11:04 PM IST

हरदोई: जिले में हैदराबाद और तेलंगाना के साथ ही उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. कांग्रेस के लोगों का आरोप है कि महिला उत्पीड़न को लेकर भाजपा पूरी तरह से विफल हो चुकी है. लगातार दुष्कर्म और कत्ल की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में भाजपा की सरकारों को इस्तीफा दे देना चाहिए.

दुष्कर्म और हत्या की वारदातों पर कांग्रेस का सत्याग्रह.

भाजपा सरकार को अपने पद से दे देना चाहिए इस्तीफा
जिले में पुलिस लाइन के सामने गांधी प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदातों को लेकर सत्याग्रह किया. कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, यही नहीं हरदोई में भी 7 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई.

हैदराबाद से लेकर हरदोई तक महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में महिला उत्पीड़न के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में भाजपा की सरकार जिन प्रदेशों में है वह सरकार पूर्णतया विफल हो चुकी हैं. ऐसे में भाजपा सरकारों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद से लेकर हरदोई तक लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पर महिला उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी भाजपा की सरकारों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
-आशीष कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details