उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर हुई शोक सभा - भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन

यूपी के हरदोई में भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:17 PM IST

हरदोई: जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान सभी ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नेताओं ने दिवंगत अरुण जेटली को लेकर अपने-अपने वक्तव्य रखें और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

बातचीत करते भाजपा जिला अध्यक्ष.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत अरुण जेटली को दी भावभीनि श्रद्धांजलि:

  • भाजपा के जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद शोक की लहर है.
  • भाजपा जिला अध्यक्ष की अगुवाई में समस्त नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए.
  • इस दौरान सभी ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
  • इस मौके पर तमाम नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री से जुड़ी यादों को साझा किया और अपने वक्तव्य रखे.
  • साथ ही निधन पर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से समस्त भाजपा कार्यकर्ता आहत हैं. एक शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.अरुण जेटली जी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता थे और उनके निधन से सभी दुखी हैं. यह अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता समस्त भाजपा परिवार इस समय शोकाकुल है.
सौरभ मिश्रा ,भाजपा जिला अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details