उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिले में बनाया गया कोरोना आपदा सहायता केंद्र, गरीबों की मिटाएगा भूख - community kitchen made for the poor

कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान कोई गरीब भूखा न रहे इसके लिए प्रशासन ने जिले में सामुदायिक रसोई केंद्र का निर्माण कराया है. यहां पर गरीबों को मुफ्त में खाना वितरित किया जाएगा.

सामुदायिक रसोई केंद्र.
सामुदायिक रसोई केंद्र.

By

Published : Mar 27, 2020, 8:23 PM IST

हरदोई:देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को भोजन न मिलने से वे भुखमरी की कगार पर आ गए थे. सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन ने एक सामुदायिक रसोई घर का निर्माण कराया है, जहां दो वक्त का खाना भूखों और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा. जरूरतमंद लोग सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे दो शिफ्टों में यहां आकर भोजन कर सकेंगे.

जिले की नगर पालिका बारात घर में एक सामुदायिक रसोई घर अर्थात कोरोना आपदा सहायता केंद्र का निर्माण कराया गया है. यहां पर भूखों के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में भोजन बनाया जाएगा. इस रसोई घर का नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव को बनाया गया है. जिला प्रशासन के अन्य जिम्मेदार अफसर भी इसके संचालन में अपना अहम योगदान देंगे.

सामुदायिक रसोई केंद्र मिटाएगा गरीबों की भूख.

प्रशासन ने जारी किया आदेश
जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई जिले के गरीबों और असहायों की सहायता करने का इच्छुक है, तो वह इस रसोई घर के नोडल अधिकारी के पास आकर सहायता राशि और भोजन देकर उसकी रसीद प्राप्त कर सकता है. सामुदायिक रसोई घर में दिन में दो बार सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे खाना वितरित किया जाएगा. एक समय में 10 से 15 लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था है.

इसे भी पढे़ं-देश के तमाम हिस्सों से यूपी आ रहे लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाएगी योगी सरकार

लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यहां लोगों के बैठने के लिए एक से दो मीटर की दूरी पर चॉक से गोले बनाये गए हैं. इन्हीं में बैठकर दायरा बरकरार रखते हुए ही लोगों को भोजन कराया जाएगा. साथ ही खाना बनाए जाने वाले स्थान को गोले बनाकर चिन्हित किया गया है, जिससे कोई भी किसी के संपर्क में न आए. यहां सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454416598 पर कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details