उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने की विकास कार्यों की समीक्षा - हरदोई डीएम

यूपी के हरदोई में विकास कार्यों की समीक्षा करने कमिश्नर मुकेश मेश्राम पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोरोना के भय से आर्थिक गतिविधियों और जिंदगी को रोका नहीं जा सकता है. इसलिए उन्होंने सभी से एहतियात बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की.

etv bharat
बैठक.

By

Published : Jun 20, 2020, 5:56 PM IST

हरदोई: जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी आला अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने जिले में आए 80 हजार प्रवासी मजदूरों में से 40 हजार मजदूरों को रोजगार दिए जाने पर प्रशासन के अधिकारियों की सराहना की. साथ ही शेष मजदूरों को जल्द ही रोजगार देने का आश्वासन दिया.

बैठक.

उन्होंने कहा कि कोरोना के भय से आर्थिक गतिविधियों और जिंदगी को रोका नहीं जा सकता है. इसलिए उन्होंने सभी से एहतियात बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी विकास कार्यों और आर्थिक गतिविधियों को पूर्णरूप से शुरू कराए जाने की बात कही. उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. मनरेगा के तहत हो रहे जल संरक्षण के कार्यों और शौचालय निर्माण आदि विकास कार्यों की समीक्षा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के जरिए की.

रोजगार देने की रणनीति तैयार

उन्होंने जिले में चल रहे सभी प्रोजेक्टस की जानकारी जुटाई. कार्यदाई संस्थाओं ने काम शुरू किया या नहीं, इसकी जानकारी भी जिलाधिकारी से ली. कमिश्नर ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को जो लॉकडाउन में यहां आए हैं उनको रोजगार देने की भी रणनीति तैयार की जा चुकी है. हरदोई में भी 80 हजार प्रवासी श्रमिकों में से 40 हजार श्रमिकों को मनरेगा और अन्य माध्यमों से रोजगार दिया जा चुका है. शेष श्रमिकों को भी उनकी आजीविका चलाने के लिए रोजगार दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अन्य विभागों को भी जल संरक्षण और वृक्षारोपण के कार्यों को अपने स्तर कराने चाहिए, जिससे कि पर्यावरण और जल को संरक्षित किया जा सके. साथ ही कुएं, नाले-नालियों और नदियों को पुनर्जीवित कर ग्राम्य विकास को बरकरार रखने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जा सके. बैठक के बाद उन्होंने जिले के उन तालाबों का निरीक्षण भी किया, जिन्हें हाल ही में संरक्षित किया गया था. उन्होंने कहा कि इस महामारी के प्रकोप के डर से आर्थिक गतिविधियों और विकास कार्यों को नहीं रोका जा सकता है. हालांकि इससे बचाव के लिए उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details