उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में स्वतंत्रता दिवस पर होगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

यूपी के हरदोई में स्वतंत्रता दिवस के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रभात फेरी, मानव श्रृंखला और अन्य कई कार्यक्रमों के जरिए आजादी का जश्न मनाया जाएगा.

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस.

By

Published : Aug 14, 2019, 8:08 AM IST

हरदोई:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम होगी. इस दौरान प्रशासन ने देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कराने का फैसला लिया है. पूरे जनपद में सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके अलावा सभी प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद रंगारंग और सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. वहीं महापुरुषों की स्मृतियों और उनके द्वारा किए कार्यों को याद कर उन्हें नमन किया जाएगा.

कार्यक्रमों की जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

  • जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को प्रशासन ने खासी तैयारियां की है.
  • इसके तहत राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
  • प्रशासन की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा महापुरुषों की यादों को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
  • जिले भर में 15 अगस्त को कार्यक्रमों की धूम होगी, जिसकी रूपरेखा जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है.
  • समस्त सरकारी विभागों में ध्वजारोहण किया जाएगा, साथ ही हर विद्यालय में देश भक्ति और आजादी के कार्यक्रम होंगे.
  • महापुरुषों और शहीदों को लेकर भी कई जगह कार्यक्रम होंगे, जिनमें शहीदों को याद किया जाएगा.
  • जिला प्रशासन ने धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए खासतौर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 15 अगस्त को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर खास तौर से इंतजाम किए गए हैं. जिनमें देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे और स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details