उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम और विधायक ने किया कछुआ तालाब का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कछुआ तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया. डीएम और बीजेपी विधायक ने मिलकर इस कार्य को सम्पन्न किया. बताया जा रहा है कि इस तालाब में 50 सालों से हजारों की संख्या में कछुए हैं.

जिलाधिकारी और विधायक ने किया कछुआ तालाब का उदघाटन.

By

Published : Aug 21, 2019, 3:03 PM IST

हरदोई:विकास खण्ड बिलग्राम के कछुआ तालाब का सौंदर्यीकरण होने के बाद जिलाधिकारी और विधायक ने लोकार्पण किया. कछुआ तालाब के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प करने में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील एवं ब्लाक के उच्चाधिकारियों की तीन माह की मेहनत सफल हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसके लिए मिनिस्ट्री लेबल से बात कर अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.

जिलाधिकारी और विधायक ने किया कछुआ तालाब का उद्घाटन.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश

कछुआ तालाब का किया गया लोकार्पण

  • ककरा खेड़ा गांव में स्थित कछुआ तालाब का डीएम और विधायक ने लोकार्पण किया.
  • इस तालाब में 50 साल से स्थित कई प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं, जिनकी संख्या हजारों में है.
  • डीएम और बीजेपी विधायक मल्लावा के प्रयास से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है.
  • यहां आने वाले लोग कछुओं की प्रजाति के बारे में जाने और समझ सकें.
  • मिनिस्ट्री लेवल से भी कुछ फंड की डिमांड की जाएगी, जिससे और भी कुछ डवलपमेंट हो सके.
  • लोकार्पण के बाद कछुआ तालाब पर्यटन की दृष्टि से बनकर तैयार हो गया है.
  • कछुओं को संरक्षित करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है, जिसके इस स्थल पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details