हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने खासतौर से तैयारियां की हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पीएसी के जवानों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अन्य जनपदों से आई फोर्स को भी लगाया गया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुधवार एक जुलाई को हरदोई जिले के जिला महिला चिकित्सालय में संचारी रोग पखवारा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जिससे संचारी रोगों की रोकथाम की जा सके. मुख्यमंत्री यहीं से प्रदेश भर के सभी जिलों के अधिकारियों को संचारी रोग को लेकर निर्देशित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल हरदोई में बुधवार एक जुलाई को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री संचारी रोग पखवारा कार्यक्रम की शुरुआत यहीं से करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में दो कंपनी पीएसी और 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा दूसरे जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है.
पुलिस लाइन, मुख्यमंत्री के आने वाले रास्ते साथ ही शहर के विभिन्न रास्तों और सभी चौराहों के अलावा बड़ी-बड़ी इमारतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सुरक्षा को लेकर उनकी पैनी नजर रहेगी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पल-पल निगरानी कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कल प्रस्तावित है, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.