हरदोई: सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने उधरनपुर में नारी शक्ति वंदन प्रोग्राम के अंतर्गत महिला सम्मेलन को संबोधित (CM Yogi on Women security and development) किया. प्रोग्राम के मंच पर मौजूद नेताओं और बीजेपी पदाधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया. प्रोग्राम में करीब 20 हजार महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान दौरान 241 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में उधरनपुर के नारी शक्ति वंदन के अंतर्गत महिला सम्मेलन को संबोधित किया. महिला सशक्तिकरण की दिशा में की जा रही कोशिशों के क्रम में संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया था. अब हरदोई की नारी शक्ति को भी सीएम योगी से काफी उम्मीदें हैं. हरदोई में पढ़ाई के लिए प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापिकाओं की नियुक्ति की जानी है. महिला आईटीआई में पढ़ रही छात्राओं का कौशल बेहतर बनाने के लिए अनुदेशकों की भी तैनाती जल्द होगी. कन्या सुमंगला योजना के अंर्तगत पेंडिग आवेदनों के जल्द निस्तारण हो रहा है. उज्ज्वला योजना के अंतर्घत लंबित महिला आवेदकों को लाभान्वित किया जा रहा है.