हरदोई:जिले के बिलग्राम कोतवाली के सदरपुर के पास डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
हरदोई हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश
2019-06-06 09:45:47
जिले के बिलग्राम कोतवाली में हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों की सर्वहित बीमा योजना के तहत आर्थिक मदद की जाएगी.
घायलों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश
बिलग्राम इलाके में एक तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली को डीसीएम ने टक्कर मार दी.
इस टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग गंभीर रुप से घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पलात में चल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि चोटिल व्यक्तियों को तत्काल इलाज एवं राहत कार्य पहुंचाया जाए.
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिवारों की सर्वहित बीमा योजना के तहत आर्थिक मदद की जाएगी.