हरदोई :पाली थाना क्षेत्र से कपड़ा कारोबारी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाली और शाहबाद थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कारोबारी का पता नहीं चल सका. कारोबारी की बाइक, चश्मा और जूते सड़क पर पड़े हुए पाए गए थे. इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी कोई कामयाबी नहीं मिली है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रावेंदर कुमार उर्फ राम जी मिश्रा पुत्र कमलकिशोर मिश्रा निवासी ग्राम वारी, थाना पाली की बासित नगर नेवादा तिराहे पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. प्रतिदिन की तरह 19 दिसम्बर यानी मंगलवार को भी रावेंदर अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर वारी गांव लौट रहा था. ग्रामीणों ने बताया है कि किलकिली और हाजीयापुर के बीच पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे रावेंदर गिर गया. इसके बाद अज्ञात लोगों ने उसे खींचा और फरार हो गए.