उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में अब दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनलों पर होगी कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई

यूपी के हरदोई जिले में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई टीवी चैनलों के माध्यम से कराए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए दूरदर्शन और स्वयं प्रभा दो चैनलों को चुना गया है.

etv bharat
दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनलों पर होगी कक्षा 9 से 12 तक कि पढ़ाई

By

Published : Aug 21, 2020, 11:47 PM IST

हरदोई: जिले में अब कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई टीवी चैनलों के माध्यम से कराए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए दूरदर्शन और स्वयं प्रभा दो चैनलों को चुना गया है. प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं के साथ ही हरदोई के करीब 1 लाख विद्यार्थियों के लिए अब टीवी चैनलों पर कक्षाएं चलेंगी. शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में इस प्रणाली को लागू किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद अब कक्षाओं के शेड्यूल भी बच्चों को बता दिए गए हैं.

जिले में अभी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कराई जा रही थी, लेकिन अब छात्र-छात्राओं को बड़ी स्क्रीन पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जाने लगी है. 18 अगस्त से शासन के निर्देशानुसार जिले में मौजूद कक्षा 9 से 12 तक के छात्र अब दूरदर्शन व स्वयं प्रभा चैनल के जरिए अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

सुबह 11 बजे से 1 बजे तक व शाम 4:30 से 6:30 तक बच्चे इन चैनलों पर चलने वाली कक्षाओं के जरिए पढ़ाई करेंगे. इसके लिए जिला स्तर पर विकास खंडों में नोडल अफसर तैनात किए गए हैं. ये नोडल अफसर फीड बैक लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएंगे. नोडल अफसर इस पर भी नजर रखेंगे कि शिक्षा प्रणाली को बेहतरी के साथ लागू किया जा रहा है कि नहीं.

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि कक्षा 9 व 10 के बच्चों की क्लास 11 से 1 बजे तक और कक्षा 11 व 12 के बच्चों की क्लास साढ़े चार से सायं साढ़े छह बजे तक चलेगी. अभी तक जिले में मोबाइल पर सोशल साइट्स के माध्यम से ही विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जा रही थी, लेकिन अब इस प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए टीवी चैनलों को इस्तेमाल में लाया जा रहा है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर बच्चे और बेहतरी के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकें.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिन बच्चों के घर टीवी व मोबाइल नहीं है, उनके लिए ड्रॉप बॉक्स की सुविधा लागू की गई है, जिसमें वे अपने प्रश्नों को लिखकर शिक्षकों के जरिए उत्तर प्राप्त कर सकेंगे और शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अभी कक्षा 9 से 12 के एडमिशन चल रहे हैं. फिलहाल तो एक लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है. विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इससे भी अधिक संख्या में बच्चे ई-लर्निंग व वर्चुअल लर्निंग का हिस्सा बन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details