हरदोई: जिले में किन्नरों का एक समूह दूसरे समूह पर नकली किन्नर होने का आरोप लगाते हुए घेर लिया. किन्नरों ने नकली किन्नर बने युवकों को गाड़ी से उतार कर बीच सड़क पिटाई कर दी. किन्नरों का बीच सड़क पर हंगामा काफी देर चलता रहा. ग्रामीणों ने किन्नरों के बीच हुए हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
- पाली थाने के मुंडेर गांव के पास बीच सड़क पर किन्ररों के दो गुटों मारपीट हुई.
- किन्नरों ने कुछ लोगों पर नकली किन्नर होने का आरोप लगाया और उनको पीटा.
- दोनों पक्षों की शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
हरदोई के पाली थाने के मुंडेर गांव के पास बीच सड़क पर किन्नरों ने हंगामा कर दिया. दरअसल, पाली कस्बे के रहने वाले किन्नर गुंजा का आरोप है कि आजाद, वीरपाल मुन्ना बाबू उर्फ़ सलमा यह लोग नकली किन्नर बनकर ठगी करने का काम कर रहे थे. लगातार इन नकली किन्नरों की सूचना के बाद रविवार को असली किन्नरों के समूह ने इन सभी को बीच सड़क पर पकड़ लिया.