उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी, कई घायल, 50 लोगों पर मामला दर्ज

यूपी के हरदोई में प्रधान और पूर्व प्रधान की तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. यह घटना उस वक्त की है, जब शौचालय निर्माण में धांधली की शिकायत पर जांच टीम निरीक्षण करने पहुंची थी.

प्रधान और पूर्व प्रधान के लोगों में पत्थरबाजी.

By

Published : Sep 21, 2019, 9:28 AM IST

हरदोई: जिले में शनिवार को शौचालय निर्माण की जांच के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रधान और पूर्व प्रधान के लोगों में पत्थरबाजी.

घटना जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव बराही की है. गांव के पूर्व प्रधान सरताज ने गांव में बन रहे शौचालय में धांधली का आरोप लगाते हुए मौजूदा प्रधान सिराजुल की शिकायत की थी, जिसकी जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी गांव गए थे. जांच टीम सभी मामले की बिंदुवार जांच कर रही थी.

पढ़ें-हरदोई: जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, 11 घायल

इसी बीच मौजूदा और पूर्व प्रधान के गुटों के बीच तीखी झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. घरों से लेकर छतों तक महिलाओं और पुरुषों ने जमकर पत्थर बरसाए. इस संघर्ष में दोनों ओर के कई लोग पत्थर लगने से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. मौके पर मिले दोनों पक्षों के 11 लोगों को हिरासत में लेकर गांव में भारी तादात में पुलिस बल की तैनाती की है.

जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम गांव गई थी. जहां शौचालय निर्माण में धांधली की जांच चल रही थी. उसी दौरान पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया. इसमें से दोनों पक्षों से 50 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-विजय कुमार राणा, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details