ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला अस्पताल में भिड़े सपा और भाजपा कार्यकर्ता - हरदोई जिला अस्पताल में भिड़े सपा और भाजपा के कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा कार्यकर्ताओं और भाजपा के मंडल अध्यक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल में भिड़े सपा और भाजपा के कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 1:20 PM IST

हरदोई:जिले केपिहानी थाना क्षेत्र के अहेमी गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता नीरज गुप्ता पर समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में नीरज गुप्ता और उनके परिवार के 8 लोग घायल हो गए. भाजपा नेता पर हमला करने का आरोप बबलू यादव, शेखर यादव ,प्रमोद यादव और अशोक यादव पर लगा है. भाजपा नेता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.

अस्पताल में भिड़े सपा और भाजपा कार्यकर्ता.

जिला अस्पताल में हुआ दोनें पक्षों में मारपीट
मंगलवार को आनंद पाल यादव अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल आए थे जहां आज भाजपा मंडल संयोजक और उनके समर्थक वहीं मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने फर्जी डॉक्टरी कराने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. देखते देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई इस मामले में आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- मेंटेनेंस के नाम पर अलग से पैसे न देने पर CRPF इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

पिहानी थाना इलाके में मारपीट का एक मुकदमा कायम हुआ है. इस मामले में एक लड़की के चोट लगी थी जिसका मेडिकल कराने के लिए वह लोग आये थे. लोगों ने समझा कि यह फर्जी डॉक्टरी करा रहे हैं, जिसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए, मामले की सूचना पर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया गया है साथ ही डॉक्टर को भी निष्पक्ष डॉक्टरी परीक्षण करने के लिए कहा गया है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
-के.जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details