उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपस में भिड़े, दिन भर बनी रही गहमागहमी - hardoi live news

हरदोई में बीजेपी जिला अध्यक्ष के चुनाव के दौरान कार्यालय में घुसने को लेकर बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया. चुनाव को लेकर पूरे दिन भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर गहमागहमी मची रही.

बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपस में भिड़े.

By

Published : Nov 21, 2019, 7:38 AM IST

हरदोई:अनुशासन की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के दौरान बुधवार को जिला अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर काफी गहमागहमी रही. इसी गहमागहमी के बीच कार्यालय में अंदर घुसने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दफ्तर के गेट पर दोनों में जमकर कहासुनी हुई, जिसे कुछ लोगों ने बीच बचाव कर शांत करा दिया. चुनाव को लेकर पूरे दिन भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर गहमागहमी मची रही.

बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपस में भिड़े.

आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता
जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के नामांकन दाखिल हो रहे थे. उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कर्मवीर सिंह चौहान ने जब एक बीजेपी कार्यकर्ता को दफ्तर के अंदर जाने से रोका तो दोनों आपस में भिड़ गए. आपसी कहासुनी के कुछ देर बाद मामला शांत हो गया.

शांतिपूर्वक नामांकन होने का दावा
जिले के चुनाव अधिकारी बनाए गए बीजेपी के प्रांतीय नेता मानवेंद्र सिंह ने शांतिपूर्वक नामांकन होने का दावा किया. उनकी मानें तो चुनाव के दौरान उन्होंने सभी को बराबरी का मौका दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि आपस में कार्यकर्ताओं की भिड़ने की उन्हें जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः हत्यारोपी कैदी को ऐश कराने वाले तीन सिपाही भेजे गए जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details