हरदोई में चौकीदारों ने जिम्मेदारों पर लगाए ये संगीन आरोप, किया प्रदर्शन - समाजसेवियों ने भी दिया साथ
यूपी के हरदोई में सैकड़ों चौकीदारों ने जिला मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे चौकीदारों ने आरोप लगाया कि उनसे एक मजदूर की तरह काम लिया जाता है. साथ ही उन्हें आज तक जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. इतना ही नहीं उन लोगों ने मानदेय 25 सौ रुपये को बढ़ाए जाने की मांग की.
हरदोई:जिला मुख्यालय पर सोमवार को सैकड़ों चौकीदारों ने चौकीदार एसोसिएशन के बैनर तले जमा होकर प्रदर्शन किया. इन चौकीदारों का आरोप है कि जहां उनकी ड्यूटी लगती है वहां उनसे एक बंधुआ मजदूर से भी ज्यादा बदतर बर्ताव किया जाता है. इतना ही नहीं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सहायता भी नहीं मिलती. प्रदर्शन कर रहे चौकीदारों ने कहा कि हमें 2500 रुपये मानदेय के रूप में दिए जाते हैं. चौकीदारों ने कहा आज के समय में दो वक्त का खाना खाना भी मुश्किल है ऐसे में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है. इन सब मुद्दों को लेकर जिले के सैकड़ों चौकीदारों ने प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं उन्होंने भविष्य में मांगे पूरी न होने की दशा में वृहद प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी.
समाजसेवियों ने भी दिया साथ
प्रदर्शन कर रहे चौकीदारों का जिले के कुछ समाजसेवियों ने भी सहयोग किया. समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने चौकीदारों की समस्याओं को लेकर एसपी और डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान राजवर्धन ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के समय से देश में चौकीदारों का अस्तित्व है, लेकिन आज भी उसी पुराने ढर्रे पर इनको मानदेय और सुविधाएं दी जा रही हैं.