हरदोई: जिले में शुक्रवार कोनुमाइश मेले में बिछड़े 70 बच्चों को परिवार के सुपुर्द किया गया. अपने इस काम से पुलिस और मेला कमेटी ने वाह वाही बटोर रही है. दरअसल इस बार मेले में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि हर साल नुमाइश मेले में हमेशा कई बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते थे. जिसके बाद उन्हें ढूंढने ने काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. इस बार इस समस्या को देखते हुए मेले में मेला कमेटी की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ ही दर्जनों सीसीटीवी लगाए गए थे.