हरदोई: जिले में पूरे शहर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. शहर भर से हजारों की तादाद में स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया और शहर की सड़कों पर एक मानव श्रृंखला बनाकर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का संदेश दिया.
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों का संकल्प-
- हजारों की तादाद में बच्चों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाई.
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों को नमन किया.
- बालिकाओं और छात्रों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
- स्वच्छता रखने, पर्यावरण और वृक्षारोपण करने तथा अपने माता पिता की सेवा करने का संकल्प लिया गया.
- जिलाधिकारी ने बच्चों से स्वच्छता पर्यावरण और माता पिता की सेवा करने की बात कही.
- बच्चों ने भी उन्हें इन कर्तव्यों को कायम रखने का संकल्प लिया.
- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बच्चों से स्वतंत्रता दिवस को लेकर बातचीत की और साथ ही बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया.