उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने स्वच्छता और पर्यावरण को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हजारों बच्चों ने शहर में मानव श्रृंखला बनाई. इस मौके पर सभी बच्चों ने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक रखने का संकल्प लिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हजारों बच्चों ने शहर में मानव श्रंखला बनाई

By

Published : Aug 15, 2019, 7:39 PM IST

हरदोई: जिले में पूरे शहर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. शहर भर से हजारों की तादाद में स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया और शहर की सड़कों पर एक मानव श्रृंखला बनाकर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का संदेश दिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हजारों बच्चों ने शहर में मानव श्रृंखला बनाई.

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों का संकल्प-

  • हजारों की तादाद में बच्चों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाई.
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों को नमन किया.
  • बालिकाओं और छात्रों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
  • स्वच्छता रखने, पर्यावरण और वृक्षारोपण करने तथा अपने माता पिता की सेवा करने का संकल्प लिया गया.
  • जिलाधिकारी ने बच्चों से स्वच्छता पर्यावरण और माता पिता की सेवा करने की बात कही.
  • बच्चों ने भी उन्हें इन कर्तव्यों को कायम रखने का संकल्प लिया.
  • जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बच्चों से स्वतंत्रता दिवस को लेकर बातचीत की और साथ ही बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया.

बच्चों ने एक बड़ी मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. जिसमें उनके द्वारा प्रतिभाग किया गया है. बच्चों को संकल्प दिलाया गया की बॉर्डर पर लड़ना ही देश भक्ति नहीं है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें. पर्यावरण को लेकर सजग रहें. वृक्षारोपण करें और अपने माता पिता की सेवा करें ताकि स्वस्थ और अच्छे भारत के निर्माण के लिए हम अपना योगदान कर सकें.

-पुलकित खरे , जिला अधिकारी

पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस विशेष: आजादी की लड़ाई में बीएचयू ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details