हरदोई: जिले में मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में 20 क्षमता वाले बेड के सापेक्ष दो बच्चे ही भर्ती मिले और शेष 18 बेड खाली थे. मुख्य विकास अधिकारी ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और कुपोषण को लेकर आशा और एएनएम को क्षेत्र में प्रचार कराने के निर्देश दिए.
हरदोई: CDO ने पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण, आशा-एएनएम को दिए प्रचार के निर्देश
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कुपोषण को लेकर आशा और एएनएम को क्षेत्र में प्रचार कराने के निर्देश दिए.
पोषण पुनर्वास केंद्र का किया गया निरीक्षण
उन्होंने डाइट चार्ट, अभिभावकों को पोषण केंद्र के बारे में जानकारी देने और कुपोषण को खत्म करने की कवायद के साथ ही अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पोषण पुनर्वास केंद्र में समस्त स्टाफ को ऑक्सीजन संचालन के लिए उनकी ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए हैं.
- जिले में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया.
- 20 बेड की क्षमता वाले प्रदेश के पहले पोषण पुनर्वास केंद्र में मात्र 2 बच्चे भर्ती पाए गए.
- उन्होंने नाराजगी जाहिर कर कुपोषण के खात्मे के लिए आंगनबाड़ी के साथ आशा बहू और एएनएम से प्रचार कराने के लिए निर्देश दिए.
- कुपोषित श्रेणी में चयनित बच्चों के अभिभावकों को पोषण पुनर्वास केंद्र के बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए.
- उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र पर उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर का संचालन कराकर देखा, लेकिन कोई भी ऑक्सीजन सिलेंडर का संचालन नहीं कर पाया.
- प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एनआरसी पर तैनात समस्त स्टाफ को ऑक्सीजन सिलेंडर के संचालन के लिए साप्ताहिक प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया.
- किचन के निरीक्षण में खाद्य सामग्री को परखा और ब्रांडेड खाद्य सामग्री का प्रयोग कराने के निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या