हरदोईः जिले में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन 3 में प्रशासन ने लोगों को निर्धारित दिनों में दुकान खोलने के निर्देश दिए हैं. कुछ लोग निर्धारित दिनों के बाद भी अपनी दुकान अनाधिकृत रूप से खोले हुए हैं. ऐसे में प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने वाले कुछ दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है.
हरदोईः प्रशासन ने दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना - लॉकडाउन 3
हरदोई प्रशासन ने लॉकडाउन 3 में निर्धारित दिनों में दुकान खोलने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया.
प्रशासन ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों को निर्धारित दिनों में दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. लोगों को राहत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को कहा है. इसके बावजूद भी प्रशासनिक आदेशों को न मानने वाले दुकानदारों ने अनाधिकृत रूप से अपनी दुकानें खोली हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि लोगों ने अनाधिकृत रुप से अपनी दुकानें खोल रखी हैं. ऐसे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही जो लोग बगैर मास्क लगाए ही घरों से बाहर निकले हैं, उन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. आज 5500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए.