हरदोई: जिले में गंगा नदी की तलहटी में बसे गांवों के लोगों को गंगा की स्वच्छता और उनकी समस्याओं को लेकर रात्रि प्रवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 17 समग्र ग्राम पंचायतों में आयोजित इस कार्यक्रम में एक भाजपा नेता और एक जिला स्तरीय अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामिणों को प्रेरित किया गया. ग्रामीणों ने अवैध कब्जे और शौचालयों को लेकर शिकायत भी की. हालांकि अधिकारियों और नेताओं ने लोगों को उनकी समस्याएं दूर कराने के लिए वादा किया है. उनका कहना है कि जल्द ही गांव वालों की समस्याएं दूर कराई जाएगी.
रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन. 17 समग्र ग्राम पंचायतों को किया गया जागरूक
जिले में गंगा यात्रा के दौरान गंगा को निर्मल बनाने के लिए गंगा की तलहटी में बसी 17 समग्र ग्राम पंचायतों के लोगों को जागरूक करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए रात्रि प्रवास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जनपद के प्रमुख भाजपा नेताओं और एक जिला स्तरीय अधिकारी को रात्रि प्रवास की जिम्मेदारी इन सभी समग्र ग्राम पंचायतों में सौंपी गई थी.
रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों को अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने साथ ही गांव के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया गया. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ अपनी समस्याएं भी व्यक्ति की जिनमें सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जेदारी शौचालय आदि की समस्याएं प्रमुख रुप से रहीं.
ग्रामिणों ने शिकायत की दर्ज
इस मौके पर रात्रि प्रवास के कार्यक्रम में आए भाजपा नेता संदीप सिंह ने बताया कि गंगा नदी के किनारे 17 गंगा समग्र गांवों को चिन्हित किया गया था जो गंगा की तलहटी में बसे हैं. इन गांवों के जरिए गंगा में गंदगी न फैलाया जाए गंगा स्वच्छ रहे इसके लिए इन ग्राम वासियों में जागरूकता फैलाई गई. ग्रामिणों को यह भी जानकारी दी गई कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं हैं क्या वह ग्राम वासियों तक पहुंच पा रही है. यदि यह योजना नहीं पहुंच पा रही हैं तो उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.
ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क पर खेल के मैदान पर अवैध कब्जे और नाले की समस्या सहित तमाम समस्याओं की बात कही. भाजपा नेता संदीप सिंह ने इन समस्याओं को दूर कराने के लिए ग्रामिणों से कहा कि इस समस्या के लिए रिपोर्ट सौंपी जाएगी और इनकी समस्याओं का निदान कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: गंगा यात्रा में खाने के प्रबंध में लगी शिक्षकों की ड्यूटी, जांच के आदेश