हरदोई: जिले में उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने प्रदेश के किसानों को बढ़िया बीज और खाद उपलब्ध कराने का दावा किया है. उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेताओं के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि वैक्सीन हम सभी के लिए लाभदायक है. वैक्सीन को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने सरकार और किसानों के बीच चले आ रहे गतिरोध को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है,वहां दस प्रतिशत भी किसान नहीं हैं,केवल विपक्ष के षड्यंत्र के चलते यह कार्य किया जा रहा है. ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी का कोई भी कार्य राष्ट्र हित में नहीं है. वह राष्ट्र विरोधी तंत्र को लेकर चलता है और अराजकता पैदा करने वाले लोगों को संरक्षण देता है. ओवैसी की सोच हमेशा पाकिस्तान के लिए रहती है.
कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले देशद्रोही: राजेश्वर सिंह - यूपी बीज विकास निगम
यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले लोगों पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत करके कोरोना की वैक्सीन बनाई है. इस पर सवाल उठाने वाले देशभक्त तो नहींं हो सकते हैं वे देशद्रोही हैं.
हरदोई में जनपद भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में कहा कि बढ़िया बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. बढ़िया से बढ़िया खाद हम किसानों को उपलब्ध कराएं ,अच्छी व्यवस्था किसानों को दें. इस भाव से हम खुद स्वयं काम कर रहे हैं. इसीलिए जो हमारे संयंत्र हैं ,चाहे वह किसी भी जिले में हों, मैं स्वयं वहां जा रहा हूं, किसानों की बैठक कर रहा हूं किसान हित के लिए,किसानों की क्या पीड़ा है, उसको समझने का प्रयास कर रहा हूं. उनके समाधान के लिए तुरंत व्यवस्था भी करवा रहा हूं.
वैक्सीन को लेकर राजनीति ना की जाए
पूरा विश्व कोरोना की दवा के लिए आठ महीने से खोज कर रहा था. हमारा देश अति भाग्यशाली है कि भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन की खोज की है. वैक्सीन हम सभी के लिए लाभदायक साबित हुई है. उसको खराब कहने वाले उल्टा सीधा सोचने वाले उनकी सोच उल्टी है. वह राष्ट्रभक्त तो कहे नहीं जा सकते, ऐसे लोगों को हम राष्ट्रद्रोही ही कहेंगे,जो किसी वैक्सीन और दवा को लेकर राजनीति करे.
किसानों का विरोध विपक्ष का षड्यंत्र
उन्होंने कहा आज किसान और सरकार के बीच कोई गतिरोध नहीं है. यह योजनाबद्ध तरीके से विरोधियों के द्वारा रचा षड्यंत्र है. इसलिए हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसानों से लगातार वार्ता करने की मुहिम में हैं और बात कर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप बैठो बात करो, किस मुद्दे पर बात करना चाहते हो, हमारी सरकार ने खुली छूट दे रखी है कि जहां भी आपको सुलभता हो अच्छा रेट मिले आप अपने खाद्यान्न को बेच सकते हैं, सारी व्यवस्था हमारी किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इस भाव से लगातार हम कार्य कर रहे हैं, जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहां दस प्रतिशत भी किसान नहीं हैं, केवल एक षड्यंत्र के चलते यह कार्य किया जा रहा है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी हमारे अगुआ हैं. मोहन भागवत जी जो भी कह रहे हैं उनका मैं सम्मान करता हूं और करता रहूंगा. ओवैसी मुसलमानों का मसीहा बनता है, लेकिन कितने मुसलमान उस के क्षेत्र में, उसके विधानसभा क्षेत्र में, उसके संसदीय क्षेत्र में अपने को मुसलमान कहलाने लायक हैं, वह हम लोग खूब जानते हैं.ओवैसी का कार्य किसी भी रूप में राष्ट्रहित में नहीं है. वह राष्ट्र विरोधी तंत्र को लेकर चलता है और अराजकता पैदा करने वालों को संरक्षण देता है. किसी भी दशा में उसकी सोच राष्ट्रहित में नहीं रहती है. ओवैसी की सोच हमेशा पाकिस्तानियों के लिए रहती है.पाकिस्तानियों को संरक्षण देने के लिए रहती है. राष्ट्र हित में जिस दिन उसकी सोंच हो जाएगी हम उसका सम्मान करेंगे.