हरदोई:यूपी के हरदोई में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय रिजर्व बल और आरएएफ की टीम जिले के सभी थानों और इलाकों में जाकर भौगोलिक परिस्थितियों से चिर परिचित हो रही हैं, ताकि किसी भी स्थिति में अगर उन्हें यहां भेजा जाए तो वह किसी भी परिस्थितियों का सामना कर सकें. पुलिस अफसरों के साथ केंद्रीय रिजर्व बल टीम भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर रही है, जिसके चलते अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है.
हरदोई: केंद्रीय रिजर्व बल की टीम ने किया पैदल मार्च, अपराधियों में खौफ - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के हरदोई में केंद्रीय रिजर्व बल की रैपिड एक्शन फोर्स ने चहलकदमी की. टीम जिले के विकसित और अविकसित क्षेत्रों में जाकर लगातार भौगोलिक परिस्थितियों से भी रूबरू हो रही है.
केंद्रीय रिजर्व बल टीम कर रही पैदल मार्च.
केंद्रीय रिजर्व बल टीम कर रही पैदल मार्च
- जिले में पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व बल की रैपिड एक्शन फोर्स ने चहलकदमी की.
- केंद्रीय रिजर्व बल की चहलकदमी से अपराधी भी सकते में हैं.
- केंद्रीय रिजर्व बल की टीम जिले के सभी थानों विकासखंड और अन्य स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है.
- टीम जिले के विकसित और अविकसित क्षेत्रों में जाकर लगातार भौगोलिक परिस्थितियों से भी रूबरू हो रही है.
- जिले में किसी भी परिस्थिति में अगर इन्हें यहां पर मदद या किसी कार्य के लिए लगाया जाता है तो यह लोग भौगोलिक परिस्थितियों से परिचित हो सकें.