हरदोई: जिले में रेजांग ला दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों की प्रतिमाओं और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद भी किया गया. दरअसल, चीन के साथ हुए युद्ध में भारतीय सैनिकों ने 700 चीनी सैनिकों को मार गिराया था और 114 भारतीय जवानों की शहादत हुई थी. इसलिए इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं. वहीं इस दौरान शहीदों की विधवाओं को सम्मानित भी किया गया.
रेजांग ला शौर्य दिवस मनाया गया
जिले में रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर शहीदों की विधवाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कंपनी गार्डन पार्क में किया गया. कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार और पूर्व सैनिकों ने शिरकत की. वहीं इस दौरान शहीदों की विधवाओं को सम्मानित भी किया गया.