उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अलमारी में बंद मिली एलईडी टीवी, सीडीओ ने प्रधानाचार्य को दिए निलंबन के आदेश - hardoi news

हरदोई के विकासखंड हरियावा के अटवा असिगांव जूनियर हाईस्कूल में सीडीओ ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय जूनियर हाईस्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए आया टीवी अलमारी में बंद मिला. जिसके बाद सीडीओ निधि गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाया है.

etv bharat
सीडीओ ने प्रधानाचार्य को दिए निलंबन के आदेश.

By

Published : Feb 8, 2020, 9:17 AM IST

हरदोई: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लापरवाही के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, जिले के विकासखंड हरियावा के अटवा असिगांव जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशासन ने स्मार्ट क्लास की सौगात दी थी. ऐसे में एलईडी टीवी के जरिए बच्चों को रोचक और दृश्यों के माध्यम से उन्हें शिक्षा दी जानी थी.

सीडीओ ने प्रधानाचार्य को दिए निलंबन के आदेश.
कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की सरकार की मंशा को लेकर विगत दिनों प्रशासन ने जिले के तमाम विद्यालयों को स्मार्ट क्लास की सौगात दी थी. इसके तहत बच्चों को एलईडी टीवी के जरिए दृश्यों और कहानियों के माध्यम से पढ़ाया जाना था. इसका उद्देश्य शिक्षा को रुचिकर बनाना, साथ ही बच्चों को आसानी से पढ़ाना था. जब सीडीओ ने जूनियर हाईस्कूल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय जूनियर हाईस्कूल में सफाई अभिलेखों का रख-रखाव व शिक्षण कार्य संतोषजनक मिला. लेकिन स्मार्ट क्लास के लिए आया टीवी, अलमारी में बंद मिला. साथ ही शिक्षण मेटेरियल पेनड्राइव में नहीं मिला. इस मामले में सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने प्रधानाचार्य विनीता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश बीएसए को दिए हैं. साथ ही विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए हैं.

हरियावा विकासखंड के अटवा असिगांव जूनियर हाईस्कूल में सीडीओ ने निरीक्षण किया था. इस मामले में स्मार्ट क्लास के लिए दिया गया टीवी चलता हुआ नहीं पाया गया. इस मामले में उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

- हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details