हरदोई: जिले में नवआगंतुक मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसरों को विभाग में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें बंद कराने के निर्देश दिए हैं.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई. जिसमें दौरान बायो मेडिकल वेस्ट जननी सुरक्षा योजना और अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम को लेकर चर्चा की गई. साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम को लेकर अभियान चलाकर उन्हें बंद कराने के आदेश दिए गए हैं. जिसमें उनकी मदद के लिए प्रशासनिक अफसर और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी