उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ की बैठक - हरदोई समाचार

हरदोई की नवआगंतुक मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर विभाग में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने और अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें बंद कराने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करती मुख्य विकास अधिकारी.

By

Published : Aug 9, 2019, 11:13 PM IST

हरदोई: जिले में नवआगंतुक मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसरों को विभाग में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें बंद कराने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देतीं मुख्य विकास अधिकारी.
पढ़ें- एक शिक्षिका के भरोसे दो विद्यालयों की शिक्षा, खतरे में 126 बच्चों का भविष्य
मुख्य विकास अधिकारी ने अफसरों को दिए दिशा निर्देश-
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिले के सभी सीएचसी प्रभारी और सीएमओ के साथ बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण कराने के अलावा जननी सुरक्षा योजना को सफल बनाने के लिए आशा बहुओं को प्रशिक्षण दिए जाने और साथ ही आशा बहुओं के द्वारा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया. सभी सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई. जिसमें दौरान बायो मेडिकल वेस्ट जननी सुरक्षा योजना और अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम को लेकर चर्चा की गई. साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम को लेकर अभियान चलाकर उन्हें बंद कराने के आदेश दिए गए हैं. जिसमें उनकी मदद के लिए प्रशासनिक अफसर और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details