हरदोईःजिले के पाली कस्बे के बरगद चौराहे के निकट पेट्रोल पंप पर एक शातिर युवक ने 25 हजार 500 रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कस्बे के बरगद चौराहे के निकट रूपापुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहक बनकर आए चोर ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को बातों में उलझा कर 25 हजार 500 रुपये की नकदी चोरी कर ली. उसने इस घटना को बड़ी सावधानी से अंजाम दिया, लेकिन पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पेट्रोल पंप के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि दोपहर बाइक से दो युवक पेट्रोल पंप पर आए. इनमें एक ग्राहक बनकर इंजन आयल लेने के बहाने कैविन में घुसा और नोट बदलने की बात कहकर बातों में उलझा लिया. उसी दौरान युवक ने बातों ही बातों में यह नकदी चोरी कर ली.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र में कस्बे के बरगद चौराहे पर एक पेट्रोल पंप में इंजन आयल लेने पहुंचे एक युवक ने पेट्रोल पंप मैनेजर को अपनी बातों में उलझा कर रखे हुए 25 हजार 500 रुपये चोरी कर लिए हैं. इस मामले में पेट्रोल पंप मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.